मनपा संचालित सिटीबस में 30 रुपए में पहुंच सकेंगे सुंवाली बीच

सूरत. जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से 20 से 22 दिसम्बर तक सुंवाली बीच पर बीच फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसे देखते हुए महानगरपालिका ने सैलानियों के आने-जाने के लिए तीन दिन विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। तीन दिन तक मनपा शहर में विभिन्न 26 जगहों से सुंवाली बीच के लिए बसें चलाएगी और सिर्फ 30 रुपए के सुमन प्रवास टिकट पर लोग यात्रा कर सकेंगे।
मनपा प्रशासन के मुताबिक तीन तक आयोजित होने वाले बीच फेस्टिवल में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए मनपा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 जगह से सुंवाली बीच तक बसें चलाने का निर्णय किया है। इसके लिए टिकट के दाम अलग से तय करने के बजाए मनपा की ओर से जारी किए जाने वाले 30 रुपए के सुमन प्रवास टिकट को ही जारी रखा गया है। जिससे यात्री 30 रुपए में सुंवाली बीच फेस्टिवल में पहुंच सकेंगे और वहां से लौट सकेंगे।

– इन जगहों से सुंवाली बीच के लिए चलेगी बसें
– वरियाव वाय जंक्शन

– अमरोली मान सरोवर
– गोथाण-उमरा गांव से

– कतारगाम पीपल्स चार रास्ता
– कामरेज चार रास्ता

– नाना वराछा
– सचिन गांव

– उधना तीन रास्ता
– लिंबायत नीलगिरी ग्राउंड

– अडाजण एसटी डिपो
– जहांगीरपुरा इस्कॉन सर्कल

– पाल गांव
– सूरत एसटी डिपो

– चौक गांधीबाग
– भेस्तान चार रास्ता

– पांडेसरा पीयष प्वॉइंट
– एसके नगर (टीजीबी होटल)

– परवत गांव
– डिंडोली

– गोड़ादरा
– मोटा वराछा

– रेलवे स्टेशन
– चौक

– डुमस
– कुंभारिया

Beach FestivalForest DepartmentSunwali Beachsurat