जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में

बारडोली: भारतीय जनता पार्टी ने मंडलो के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जिला अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू की है। जिसके तहत शनिवार को सूरत जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख पद के लिए एक महिला समेत 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिससे जिला भाजपा की अंदरूनी राजनीति गरमा गई है। चर्चा यह भी चल रही है कि जिले में भाजपा में बढ़ती गुटबाजी के कारण यह स्थिति बनी है।

जैसे-जैसे स्थानीय स्वराज चुनाव नजदीक आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन उत्सव की गति तेज कर दी है। मंडलों में अध्यक्षों के गठन के बाद अब जिला अध्यक्षों के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य भर में एक साथ प्रक्रिया के तहत सूरत जिला संगठन अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बारडोली स्थित सूरत जिला भाजपा केंद्रीय कार्यालय में की गई। प्रत्याशियों की बात चुनाव अधिकारी जीवराजभाई, सहायक डॉ. शिरीषभाई भट्ट, सहायक चुनाव अधिकारी केतनभाई पटेल और कमलेशभाई पटेल ने सुनी। सुबह 9 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में कुल 17 जनों ने उम्मीदवारी दर्ज कराई। इनमें वर्तमान अध्यक्ष भरतभाई राठौड़ भी शामिल है।

दोपहर में सभी नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिले के विधायकों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों और चार चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में समन्वय समिति की बैठक गई। बैठक में जो चर्चा हुई, उसकी रिपोर्ट और स्वीकृत 17 प्रपत्रों के साथ 6 जनवरी को प्रदेश भाजपा की संसदीय बैठक में पेश की जाएगी। इसके बाद 8 जनवरी को प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक सूरत जिला भाजपा अध्यक्ष बनने के लिए चौरासी विधानसभा की पूर्व विधायक झंखना पटेल ने भी अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। वह दावा दायर करने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार है।

उम्मीदवारों के नाम

अनिल शाह – पीपोदरा, मांगरोल

जीतेन्द्र पटेल (बामनी)- बारडोली

भरतभाई राठौड़ – कामरेज

महेशभाई वसावा – बारडोली

बलवंतभाई पंचाल- तरसाडी, मांगरोल

किशोर सिंह कोसाडा – तरसाडी, मांगरोल

राजेश भागुभाई कटारिया – मांगरोल

दीपकभाई वसावा – मांगरोल

किशोरभाई माह्यावंशी – बारडोली

अजीत सिंह राउलजी – ओलपाड

जयेशभाई पटेल – मांगरोल

धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी – मांगरोल

कांतिभाई पटेल – ओलपाड

भरतभाई नटवरभाई पटेल – मांगरोल

विमलभाई पटेल – ओलपाड

आशीषभाई उपाध्याय – मांडवी

झंखनाबेन पटेल – चोर्यासी

Anil ShahBardoliDistrict BJPJayeshbhai PatelJeetendra Patelsurat