बारडोली में अमित शाह के इस्तीफे की मांग के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बारडोली. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बारडोली में गुरुवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर विचार मंच द्वारा भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई।

आंबेडकर विचार मंच के नेताओं ने कहा कि अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी बेहद दुखद है। आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल केवल एक फैशन के रूप में किया जा रहा है ऐसा कहना बाबासाहब का अपमान है। उनकी टिप्पणियां पुनः मनुवाद को स्थापित करने का प्रयास है। ज्ञापन में अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की गई है। इस अवसर पर किरण लाकड़ावाला, राजूभाई वाघ, तुषारभाई वणकर सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन गैर-राजनीतिक है और इसका उद्देश्य आंबेडकर के विचारों का सम्मान करना है।

Amit ShahBardolisurat