भाजपा की महिला नेता की आत्महत्या का मामला : पार्षद चिराग की तीन घंटे पूछताछ

– एफएसएल की टीम ने दुपट्टा और पंखा कब्जे में लिया
– पुलिस ने दीपिका की कॉल डिटेल का सीडीआर मंगवाया

सूरत. शहर के अलथान – भीमराड़ क्षेत्र में भाजपा के महिला मोर्चा की वार्ड अध्यक्ष दीपिका पटेल की आत्महत्या को लेकर रहस्य गहराने लगा है। एक ओर सोमवार सुबह दीपिका पटेल के शव का अग्निसंस्कार किया गया तो दूसरी ओर अलथान पुलिस इस आत्महत्या के पीछे के रहस्य को सुलझाने में लगी है। बताया जा रहा है इस मामले में जिस भाजपा पार्षद पर आरोप किए जा रहे हैं वह चिराग सोलंकी की अलथान पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने पंखा और दुपट्टा कब्जे में लिया है तो पुलिस ने मोबाइल फोन सेवा प्रोवाइडर कंपनी से दीपिका का सीडीआर मंगवाया है।

दीपिका पटेल की आत्महत्या के बाद से इस आत्महत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। एक ओर दीपिका के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी, जिससे पुलिस ने शव का फोरेंसिस पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें दीपिका की मौत आत्महत्या करने के वजह से ही हुई होने की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस अब आत्महत्या की वजह पता करने में जुटी हुई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे की जांच करवाई और जिस पंखे से दीपिका फंदे पर लटकी थी वह पंखा और दुपट्टा भी कब्जे में लिया गया है। इसके अलाव परिवार को लोगों के बयान भी पुलिस दर्ज कर रही है। इस दौरान पुलिस ने भाजपा पार्षद चिराग सोलंकी को भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। बताया जा रहा है कि चिराग से करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि दीपिका ने दोपहर को उसे कॉल किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह तनाव में है और आत्महत्या करने जा रही है। इसके बाद उसने मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया था। जिससे दीपिका के बड़े बेटे प्रेम को फोन कर पूछा कि तुम्हारी मां कहा है जरा देखो उसे। इसके बाद वह खुद भी दीपिका के घर दौड़ आया था। दीपिका के बेटे के साथ मिलकर दीपिका को फंदे से उतरा और अस्पताल ले गया। ऐसे में पुलिस ने अब दीपिका की कॉल डिटेल को लेकर जांच कर रही है। इसके लिए मोबाइल फोन सेवा प्रोवाइडर कंपनी से दीपिका का सीडीआर मंगवाया गया है।