कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस संविधान विरोधी : सीआर पाटिल

सूरत। जम्मू कश्मीर से धारा 370 रद्द करने के बाद अब दो दिनों से इस धारा को बहाल करने के प्रस्ताव पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच शुक्रवार को सूरत में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने प्रेसवार्ता के जरिए जम्मू कश्मीर सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा रद्द की गई धारा को बहाल करने का राज्य सरकार प्रयास कर रही है, जो दर्शाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस यह संविधान को तोड़ना मरोड़ना चाहती है और जम्मू कश्मीर के आदिवासी, दलित और मुस्लिम महिलाओं से उनके अधिकार छीनना चाहती है। लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं होने देगी। सिर्फ राज्य की विधानसभा में धरा को बहाल करने का प्रस्ताव पारित करने से धारा 370 बहाल नहीं होगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया है। जबकि अब नई बनी नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने विधानसभा में धारा 370 बहाल का प्रस्ताव पारित किया है और भाजपा इसका विरोध कर रही है। दो दिनों से जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है।

CR PatilJammu and KashmirNational Conferencesurat