गुजरात की बहनों को 2500 रुपए प्रतिमाह और बसों में निशुल्क यात्रा की मांग
आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
सूरत. राज्य महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने की और बसों में निशुल्क यात्रा की मांग के साथ सोमवार को आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार सुबह सूरत शहर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र नावडिया और मनपा में नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया की अगुवाई में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय पर इकट्ठे हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने कहा कि एक और महंगाई बढ़ती जा रही, राज्य में किसानों की हालत बदतर होती जा रही है। भाजपा सरकार अन्य राज्यों महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने की घोषणा की है। दिल्ली में प्रसूता को 21000 हजार रुपए देने और वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देने की घोषणा की है। गुजरात में 30 सालों से भाजपा की सरकार है तो फिर गुजरात की महिलाओं से अन्याय क्यों किया जा रहा है? आप की मांग है कि राज्य की भाजपा सरकार भी महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने और महिलाओं को निःशुल्क बस यात्रा की घोषणा की जाए।