प्री मैट्रिक स्कोलाशिप की प्रक्रिया आसान करने की मांग

सूरत। राज्य सरकार की ओर से सरकारी और अनुदानित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग आम आदमी पार्टी ने की है। गुरुवार को सूरत शहर आम आदमी पार्टी संगठन ने इसे लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

आप आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि विद्यार्थियों को हर साल दी जाने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के नियमों और प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ विद्यार्थियों की ई केवाईसी के लिए राशन कार्ड और उसमें भी विद्यार्थी का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। सूरत शहर में कई विद्यार्थियों के अभिभावकों के पास राशन कार्ड ही नहीं है तो जिनके पास हैं तो उसमें विद्यार्थियों का नाम नहीं है। ऐसे में आवेदन और ई केवाईसी नहीं हो पाने से आवेदन नहीं किया जा रहा। जबकि आवेदन के लिए जो सर्वर का उपयोग किया जा रहा है उसमें भी कई तरह की समस्याएं आ रही है, जिससे शिक्षकों को मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह सकते हैं। इसे लेकर शिक्षक और अभिभावकों की ओर से भी नियमों और प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग की जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी विद्यार्थियों के हित में छात्रवृत्ति के नियमों में बदलाव कर प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

Aam Aadmi PartyGujaratpre matric scholarshipsurat