
गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटलोडिया से जीते
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घटलोडिया सीट के शहरी चुनाव क्षेत्र में लगातार दूसरी जीत हासिल हुई है।
पाटीदार की ओर रहने वाला घटलोडिया गांधीनगर के लोक सभा चुनाव क्षेत्र का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। वहां गुजरात के दो मुख्यमंत्री नियुक्त हुए है। जिसमे से पहले हैं भूपेंद्र पटेल और दूसरे हैं आनंदीबेन पटेल।
गुजरात के चारो ही और भाजपा की मजबूत पकड़ है। गुजरात असेंबली के 2022 के इलेक्शन में भाजपा ने 149 सीटें जीती। एक और कांग्रेस ने 20 सीटें जीती तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्ट ने केवल 8 ही सीट जीती हैं।