स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का वराछा जोन ए पर धरना प्रदर्शन

सूरत। सूरत सुधराई कामदार कर्मचारी संघ की ओर से वराछा जोन ए में स्वास्थ्य विभाग के मुद्दों पर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी संघ की ओर से जोनल चीफ के समक्ष कर्मचारियों और आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया गया। अलग-अलग काम सौंपने से काम का बोझ बढ़ रहा है, इसलिए ठीक से काम नहीं हो पा रहा है।
वराछा जोन ए स्वास्थ्य विभाग में सेनेटरी इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत 17 कर्मचारियों को स्पष्टीकरण करने के नोटिस दिए गए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत इन्हें फेरियों को ढूंढने और बैंक लोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का काम सौंपा गया था। यह कार्य पूरा नहीं हुआ है इसलिए प्रभारी सहायक आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारी को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया, जिससे सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखा गया। वराछा जोन ए में जाकर जोनल चीफ सहित अधिgujaratकारियों के सामने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

Gujarathealth departmentsuratVarachha Zone A