विपक्ष ने की जनता की सुरक्षा की मांग, सभी ब्रिजों पर मांझे से बचाने लगाए जाए तार
नेता प्रतिपक्ष ने मनपा आयुक्त को लिखा पत्र
सूरत. उत्तरायण पर्व को अभी एक महीने से अधिक का समय है, लेकिन पतंग के कातील मांझे से वाहन चालकों के घायल होने की घटनाएं सामने आने लगी है। ऐसे में लोगों को सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग मनपा में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की ओर से की गई है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द शहर के सभी फ्लाई ओवरब्रिज और बड़े मार्गों पर जहां हादसों का डर हैं वहां तार लगाने की मांग की है।
साकरिया ने बताया कि उत्तरायण पर्व पर शहर में बड़े पैमाने पर पतंगबाजी की जाती है। इसके लिए बाजार अभी से सजने लगे हैं। बाजारों में पतंगों के साथ मांझे की भी बिक्री शुरू हो गई है। आसमान में पतंग भी नजर आने लगे हैं तो मांझे से लोगों के घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रही है। मनपा हर साल लोगों को कातिल मांझे से बचाने के लिए फ्लाई ओवरब्रिजों पर तार लगाती है, लेकिन अब तक मनपा की ओर से तार नहीं लगाए गए हैं और दूसरी ओर हादसे होने लगे हैं। उन्होंने मनपा आयुक्त से मांग कि है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही फ्लाई ओवरब्रिज और जरूरत हो उन जगहों पर तार लगाए जाए।
चीनी डोर के बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग :
साकरिया ने बताया कि चीनी डोर की बिक्री पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद बाजार में कुछ लोग चीनी डोर की बिक्री करते नजर आते हैं। यह डोर जानलेवा साबित होती है। ऐसे में उन्होंने बाजारों में जांच अभियान चलाकर चीनी डोर की बिक्री तो नहीं हो रही यह सुनिश्चित करने की और यदि बिक्री हो रही हो तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।