सूरत शहर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन भजियावाला को श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने दी जन्मदिन की बधाई
सामूहिक हनुमान चालीसा का किया पाठ
सूरत। सूरत शहर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोक प्रिय नेता नितिन भजियावाला के जन्मदिन पर विशेष तौर पर देशव्यापी हिंदू संगठन श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने उनसे रूबरू मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
नितिन भजियावाला के जन्मदिन के अवसर पर कमल युवा शक्ति संघ की ओर से रुधनाथ पुरा स्थित मोढ़ वणिक समाज की वाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने नितिन भजियावाला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही इस अवसर पर श्री बजरंग सेना की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।