गणेश विसर्जन के लिए नौ जोन में 21 कृत्रिम तालाब तैयार
17 सितम्बर को 90 हजार से अधिक प्रतिमाओं का होगा विसर्जन
सूरत. अनंत चतुर्दशी पर शहर में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकलेगी। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस के साथ ही मनपा प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मनपा की ओर से प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर के सभी नौ जोन में कुल 21 कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया है। सबसे अधिक चार-चार कृत्रिम तालाब रांदेर और कतारगाम जोन में और सबसे कम एक कृत्रिम तालाब का निर्माण सेंट्रल जोन में किया गया है।
मुंबई और पुणे के बाद देश में सबसे पड़े पैमाने पर गणेश उत्सव सूरत में मनाया जाता है। शहर में करीब 1.20 लाख से अधिक प्रतिमाओं की स्थापना होती है। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशानुसार नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक हैं, इसलिए मनपा की ओर से हर साल गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जाता है। इस बार भी गणेश उत्सव शुरू होने से पहले मनपा की ओर से कृत्रिम तालाबों का निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया था।
17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के दिन शहर में धूमधाम से गणेश विसर्जन यात्रा निकलेगी और प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा। शहर में सभी नौ जोन में कुल 21 कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया गया है। इन तालाबों में पीओपी और मिट्टी की पांच फुट तक की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा।
– किस जोन में कहां बनाए गए तालाब
अठवा जोन
डुमस गांव, कांदी फलिया -1
डुमस गांव, कांदी फलिया-2
वीआइपी रोड, वास्तुग्राम के पास
सेंट्रल जोन
चौक, गांधी बाग के पीछे डक्का ओवारा
वराछा-ए जोन
वास्तु लग्जरिया के पास
वराछा-बी जोन
वीटी सर्कल, सरथाणा
राम चौक, मोटा वराछा
लिंबायत जोन
नंदनवन रॉ-हाउस रोड़, नवागाम
राज टैक्सटाइल मार्केट के पास
महर्षि आस्तिक स्कूल के मैदान में, गोड़ादरा
उधना-ए जोन
खरवर नगर जंक्शन
भेस्तान फायर स्टेशन के पास
उधना- बी जोन
तुलसी होटल के सामने, सचिन-नवसारी रोड़
रांदेर जोन
पाल हजीरा रोड़, नए आरटीओ कार्यालय के पास
एक्वेरियम के पास
परिश्रम सोसायटी के पास, जहांगीरपुरा
बापूनगर अडाजण
कतारगाम जोन
लंका विजय ओवारा (घाट)
सिंगणपोर, डी मार्ट के पास
कोसाड़ एच-5 आवास के पास
वणजारावास के पास