क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के प्रमुख श्री गुरु मुख कुंगवाणी एवं डायरेक्टरी परिवार के श्री शोभाराम जी गुलाब वाणी के एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

आज दिनांक 13 अगस्त को भारतीय सिंधु सभा सूरत महानगर एवं सूरत सिंधी पंचायत सूरत द्वारा 14 अगस्त के भारत विभाजन सिंधु स्मृति दिन के उपलक्ष में एक भारत के विभाजन के समय की सिंध की विभाजन की वेदना एवं अखंड भारत में जिनका सिंध में जन्म हुआ ऐसे वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत का कार्यक्रम नानपुरा स्थित पूज सिंधु भवन में रखा गया ।
इस कार्यक्रम में अखंड भारत में जन्मे श्री प्रताप सिंह कमलानी रेवाचंद मूलचंदानी गिरधारी लाल कटारिया परमानंद जी तालरेजा जिन्होंने छोटी उम्र में अपनी स्मृतियां को याद करके विभाजन की वेदना ओं का वर्णन किया इस कार्यक्रम में पूज सूरत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री वासुदेव गोप्लानी ने भी प्रासंगिक वक्तव्य दिया विशेषकर के आर एस एस के प्रचारक श्री प्रतीक भाई पटेल ने भी सिंधी कोमेनिटी को हुई वेदना और तकलीफों का वर्णन करके आजादी को टिकाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा और अखंड भारत की फिर से परिकल्पना का संकल्प भी कराया गया।
भारतीय सिंधु सभा के श्री लीला राम जी प्रताप गोपलाणी
सुंदरदास आहूजा तरुण श्रीमती तरुण वाधवानी वर्षाबेन भाग्य ज्योति गोपलाणी पलक कृष्णानी एवं आठवीं से दसवीं 12वीं और प्रथम वर्ष कॉलेज की बच्चियों ने विभाजन की विभीषिका पर अपना वक्तव्य देकर सभी को भाव विभोर कर दिया
इस कार्यक्रम में पंचायात उपाध्य्क्षश्री मदन दास जी मुलचंदानी नानकराम जी अटलानी श्री महेश भाई बुलचंदानी हरीश थदानी मनीष जेसानी जैसे कार्यकर्ता और समाज के गण मान्य भी  उपस्थित रहे।