सूरत। सूरत महानगर पालिका द्वारा जल संरक्षण जनभागीदारी अभियान के तहत विभिन्न जोन क्षेत्रों में 27 करोड़ रुपये की लागत से अनुमानित 2000 से अधिक भूमिगत जल रिचार्ज कार्यों का भूमि पूजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल के हाथों किया गया।
उधना स्थित श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए महानगरपालिका प्रणाली की सराहना की और कहा कि सूरत शहर का विकास देश के अन्य शहरों के लिए प्रेरणा है। कभी स्वच्छता के लिए आलोचना झेलने वाला सूरत शहर आज स्वच्छता के मामले में देश में अव्वल होने के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे है।
साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य की योजना के तहत नागरिकों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए मनपा प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी है। भूजल स्तर बढ़े और भावी पीढ़ी को पानी की समस्या न हो और समृद्ध जल विरासत का उपहार मिले, इसका ध्यान रखते हुए मंत्री ने जल संरक्षण जनभागीदारी अभियान शुरू किया है। उन्होंने नागरिकों से घर, समाज या उद्योगों सहित किसी भी स्थान पर वर्षा जल संचयन संरचनाएं स्थापित करने के लिए सिस्टम की सहायता-मार्गदर्शन लेने की अपील की और जनभागीदारी की क्रांति के रूप में वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सांसद मुकेशभाई दलाल, महापौर दक्षेश मावाणी, विधायक मनु पटेल, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, उप महापौर नरेंद्र पाटिल, स्थायी सामिति अध्यक्ष राजन पटेल, सत्तारूढ़ दल के नेता शशिबेन त्रिपाठी, दंडक धर्मेश वानियावाला, प्रमुख निरंजन झांझमेरा, नगरसेवक विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।