सूरत. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए गुजरात सरकार की ओर से अहमदाबाद के बाद मंगलवार से सूरत, वडोदरा और राजकोट से वॉल्वो बस सेवा शुरू की है। मंगलवार सुबह राज्य गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सूरत में हरी झंडी देकर वॉल्वो बस को रवाना किया। बस में बच्चों के साथ कई परिवार आस्था की डुबकी लगाने सूरत से रवाना हुए। सूरत के अलावा वडोदरा और राजकोट से भी वॉल्वो बसों को रवाना किया गया।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ट्रेन, फ्लाइट और निजी वाहनों से लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं। ऐसे में गुजरात के श्रद्धालुओं को भी महाकुंभ में पहुंचने का अवसर मिले इस लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज के साथ वॉल्वो बस सेवा शुरू की है। यह सेवा पहले सिर्फ अहमदाबाद से शुरू की गई थी, लेकिन लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए। अब सूरत, वडोदरा और राजकोट से भी वॉल्वो बस चलाने का निर्णय किया गया। जिसकी शुरुआत मंगलवार से की गई। सूरत में सुबह सात बजे राज्य गृह मंत्री हर्ष संघवी ने हरी झंडी देकर सूरत से वॉल्वो बस को रवाना किया। इसी के साथ राजकोट और वडोदरा से भी महाकुंभ के लिए बसों ने प्रस्थान किया।