दशहरा पर करोड़ों के वाहनों की खरीदारी

सूरत. दशहरा के दिन शनिवार को सूरती करोड़ों के वाहनों का घरों में स्वागत करेंगे। दशहरा पर नए वाहनों मुहूर्त करने की परंपरा सालों से चली आ रही है। दशहरा के दिन ही नया वाहन मिल जाए इसलिए सूरतीयों ने पहले से वाहनों का पंजीकरण कर रखा है। 10 दिनों में 10 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण हुआ है।

दशहरा पर उचित मुहूर्त में वाहन मिल जाए इसलिए सूरतीयों ने नवरात्रि शुरु होते ही वाहनों की खरीदी करना शुरू कर दिया था। नवरात्रि शुरू होते ही सूरत आरटीओ में 3700 टू-व्हीलर, 750 कार, 183 ऑटो रिक्शा, 127 टेपो, 74 थ्री व्हीलर गुड्स, 11 बस, 8 ट्रेक्टर, 1 एबुलेंस का पंजीकरण हुआ था। दशहरा तक इनकी संया में बढ़ोतरी हुई है। टू-व्हीलर की संया नौ हजार और कार की संया दो हजार के पार हो गई है।

DussehraPurchase of vehiclessuratVehicles Muhurta