पांडेसरा में योग शिविर का हुआ आयोजन

सूरत। विश्व ध्यान दिवस पर गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा पांडेसरा में एक महायोग शिविर का आयोजन किया गया था।
विश्व में युद्ध और हिंसा के बीच पूरी दुनिया शांति और तनाव मुक्ति के लिए ध्यान की ओर देख रही है। भारत प्राचीन काल से ही योग और ध्यान में पूरे विश्व में अग्रणी रहा है। ध्यान से बीपी और मूड में बदलाव कम होता है, नींद की गुणवत्ता और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। गुजरात सरकार द्वारा गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा आयोजित शिविर में 800 से अधिक लोगों ने ध्यान योग का लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मनुभाई पटेल, ब्रह्माकुमारी के वेद प्रकाश मितल, मीनाक्षी, आर्ट ऑफ लिविंग के महेंद्र सोनी, आरएसएस के रमन सिंह, पतंजलि के वालजी भाई, जोन समन्वयक प्रीति पांडे, महानगरपालिका के समन्वयक -डॉ पारुल पटेल, सोशल मीडिया समन्वयक सपना शर्मा और गुजरात राज्य योग बोर्ड के प्रशिक्षक, प्रशिक्षक साधक उपस्थित थे।

Dr. Parul PatelPandesarasocial media coordinatorsuratWorld Meditation DayYoga Board