अणुव्रत यात्रा: सह आचार्य श्री महाश्रमण का 21 अप्रैल को सूरत में होगा पदार्पण
आज अहमदाबाद में हुआ दायित्व ध्वज हस्तांतरण, सूरत से 2100 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
23 अप्रैल को सूरत में अक्षय तृतीया के अवसर पर होगें 1111 से अधिक वर्षीतप पारणे
मार्च, सूरत: जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के एकदशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में सूरत में आगामी 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर 1111 से अधिक वर्षीतप पारणे होने जा रहे है, साथ ही 21 अप्रैल से 5 मई तक होनेवाले आचार्य प्रवर के पंद्रह दिवसीय प्रवास में विविध आध्यात्मिक आयोजन होगें। आज सूरत से 31 बसों के द्वारा 2100 से अधिक श्रद्धालु अमराईवाडी अहमदाबाद में विराजित आचार्यप्रवर के दर्शनार्थ पहुंचें। जहा आचार्यप्रवर द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत यात्रा का दायित्व अहमदाबाद प्रवास व्यवस्था समिति से अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति सूरत को हस्तांतरित किया गया।
मुख्य प्रवचन में पूज्यप्रवर ने अपने मंगल उद्बोधन मैं श्रावक समाज को प्रेरणा देते हुए फरमाया- बुरा नहीं सुनना, बुरा नहीं देखना,बुरा नहीं बोलना और उसके साथ बुरा नहीं सोचना। आचार्य प्रवर ने प्रेरणा दी कि भौतिक कार्यों के साथ अध्यात्मिक कार्य पर भी विशेष ध्यान दें।
पूज्यप्रवर ने दायित्व हस्तातंरण के संदर्भ में मंगलपाठ व आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि हुए सूरत में हमारी पंद्रह दिवसीय यात्रा निर्धारित है, सूरत में खूब अच्छा आध्यात्मिक व धार्मिक कार्य हो।
इस अवसर पर अक्षय तृतीया प्रवास का थीम सॉन्ग भी लांच हुआ। अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष संजय सुराणा, महामंत्री नानालाल राठौड़, स्वागताध्यक्ष संजय जैन, तेरापंथी सभा अध्यक्ष नरपत कोचर, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा राखी बैद, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अमित सेठिया, जसकरण चोपड़ा एवं चंपक भाई मेहता ने अपने भावो की अभिव्यक्ति दी।