गुरु पूर्णिमा पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा त्रिविध कार्यक्रम साधना, सेवा और सत्संग का आयोजन
सुबह एक हजार लोगों ने एक साथ योग साधना की, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
शाम सात बजे से समेरू भक्ति संध्या में श्रद्धालु ने की गुरु की आराधना
सूरत। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्री रविशंकरजी के आर्ट ऑफ लिविंग सूरत चैप्टर द्वारा सूरत में साधना, सेवा और सत्संग का त्रिविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन सिटीलाइट क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग सूरत चैप्टर के प्रकाश धोरियानी और हरि अरोरा ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग ने त्रिविध कार्यक्रमों के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई। जिसमें सुबह सात बजे से नौ बजे तक एक हजार साधकों ने एक साथ योग, ध्यान और सुदर्शन क्रिया। इसके बाद नौ बजे से शाम चार बजे तक सेवा कार्य के तहत मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया रक्तदान कर सेवा का संदेश दिया। रात्रि में 7 बजे से 10 बजे तक सुमेरु 4 सत्संग हुआ। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के मशहूर बैंड जगथी धानक ने मधुर संगीत बजाकर श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो दिया। इस मौके पर सूरत के मेयर दक्षेश मावानी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।