22 मई से गोडादरा में श्रीमद् भगवत कथामृत और भविष्य मालिका महासभा का आयोजन

भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु स्वयंभू जुड़े
पंडित काशीनाथ मिश्रजी के मुखारविंद से होगा कथा का रसपान

सूरत: विश्व में सनातन धर्म की स्थापना के लिए अथक प्रयास करने वाले उड़ीसा- भुवनेश्वर के वैकुंठधाम सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा सूरत परिसर में श्रीमद्भागवत कथा और गुप्तग्रन्थ भविष्य मालिका का सार्वजनिक वाचन एवं आख्यान आयोजित किया गया है। कथा का आयोजन 22 से 28 मई तक लिंबायत गोडादरा तीन रास्ता के पास महर्षि आस्तिक सार्वजनिक हाईस्कूल प्रांगण में किया गया है। मंच से पंडित काशीनाथ मिश्रजी कथा के साथ- साथ कलयुग के अंत के बारे में व्याख्यान देंगे।

इससे पहले 21 मई रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर विभिन्न सोसायटी व मोहल्लों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 22 को शाम 5 बजे से 8 बजे तक पंडित काशीनाथ मिश्रजी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान होगा। कथा का मुख्य आकर्षण 1000 से अधिक भक्तों द्वारा श्रीमद्भागवत का पाठ होगा। साथ ही प्रभात फेरी व शंखनाद, वैदिक विधि विधान से त्रिकाल संध्या, जगन्नाथ पूजा व प्रसाद वितरण व 600 वर्ष पुराने भविष्य मालिका का ध्यान आदि होगा। कथा में पंडित काशीनाथ मिश्र जी के मुखारविंद से ब्रह्म वैवर्त पुराण, वायु पुराण, मनस्मृति, गर्ग संहिता, सूर्य सिद्धांत और निर्णय सिंधु के ज्ञान की गंगा बहेगी।