मढ़ी नगर में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

पूज्य महंत स्वामी महाराज द्वारा पूजित अक्षरपुरुषोत्तम महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मढ़ी स्यादला रोड स्थित प्रसादी की जगह पर हरिभक्तों और संतों की उपस्थिति में मनाया गया

बारडोली . पूज्य महंत स्वामी महाराज द्वारा पूजित अक्षरपुरुषोत्तम महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मढ़ी स्यादला रोड स्थित प्रसादी की जगह पर हरिभक्तों और संतों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विश्व शांति यज्ञ में 500 से अधिक हरिभक्तों ने लाभ उठाया। जिसमें अटलादरा के पूज्य देव स्वरूप स्वामी और सांकरी के कोठारी पूज्य पुण्य दर्शन स्वामी पूजा विधि में शामिल हुए। मढ़ी में आयोजित अद्भुत नगर यात्रा में स्वामीनारायण महामंत्र के गान के साथ भगवान की पदयात्रा निकाली गई। इस प्रतिष्ठा विधि में प्रमुखस्वामी महाराज के अंत्येवासी पूज्य धर्मचरण स्वामी और पूज्य नारायण चरण स्वामी तथा सूरत मंदिर के कोठारी पूज्य उत्तम प्रकाश स्वामी और सांकरी मंदिर के संतों ने उपस्थिति दी।

सभा के दौरान पूज्य धर्मचरण स्वामी ने हरिभक्तों से मढ़ी मंदिर में रोज दर्शन करने आने का अनुरोध किया। मढ़ी मंदिर के निर्माण में और सेवा में अविरत जुड़े रहे पूज्य आदर्श तिलक स्वामी ने मंदिर निर्माण में सेवा करने वालों का अभिवादन किया। सांकरी मंदिर के भंडारी नारायण प्रिय स्वामी (भंडारी स्वामी) ने 4000 से अधिक हरिभक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की।