एक शाम “साहसियों ” के नाम कार्यक्रम में कीर्तिदान गढ़वी ने बांधा समां
सम्मानित हुए “साहसी कर्मचारी और परिजन हुए गदगद
ऑन ड्यूटी हादसों में घायल हुए 28 कर्मचारी और उनके परिजनों को प्रतिपालना चेरिटेबल ट्रस्ट और विश्व हिंदू महासंघ गुजरात ने किया सम्मानित
सूरत:ऑन ड्यूटी के दौरान हुए हादसों में घायल होने से निशक्त हुए विभिन्न विभाग के कर्मचारियों के सम्मान ने रविवार को इंडोर स्टेडियम में “एक शाम साहसियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऑन ड्यूटी के दौरान हुए हादसों में घायल हुए गुजरात के कुल 28 लोगों को और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। प्रतिपालना चेरिटेबल ट्रस्ट और विश्व हिंदू महासंघ गुजरात की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात के लोक प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी ने समां बांध दिया। कीर्तिदान गढ़वी के डायरा से राशि इकठ्ठा हुई है, उसे भी ऐसे ही “साहसिक” कर्मचारियों की सहायता के लिए उपयोग में ली जाएगी।
आयोजक नितिन कुमठ ने बताया कि हमारे जीवन को आसान बनाने में विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों का बड़ा योगदान है। बॉर्डर पर जवान हमारी और देश की रक्षा करते हैं उसी तरफ दमकल कर्मी, बिजली कंपनी के कर्मी, पुलिस कर्मी अपनी जान जोखमी में डाल कर अपनी ड्यूटी निभाते हैं। आग लगने पर हम जहां दूर भागते है, तब दमकल कर्मी आग के अंदर जाते हैं। ऐसे में कई बार वे हादसों का शिकार हो जाते हैं। यह समाज के सच्चे हीरोज हैं। बीते कुछ सालों में ऑन ड्यूटी हादसों में घायल होने से जो निशक्त हो चुके हैं ऐसे साहसियों को सम्मान देना समाज का कर्तव्य है। इसी कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए रविवार को 28 लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान के साथ उन्हें आर्थिक सहायता अर्पित की गई। नवीन कुमठ ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कीर्तिदान गढ़वी की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, समाज अग्रणी समेत आठ हजार लोग मौजूद थे। इन सभी के बीच सम्मानित होते हुए देख घायल कर्मचारी और उनके परिवार के लोग गदगद हो गए। आयोजकों ने बताया कि कीर्तिदान गढ़वी के डायरा से जो भी राशि इकठ्ठा हुई है उसे इन साहसिक कर्मचारियों के सहायता के लिए खर्च की जाएगी। आयोजक नवीन कुमठ ने इस अवसर पर यह भी कहा कि समाज सेवा की दिशा में यह पहला बड़ा कार्यक्रम था और भविष्य में भी समाज के उत्कर्ष के लिए संस्था की ओर से इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।