नवरात्रि महोत्सव को लेकर पुलिस मुस्तैद : ट्रेडिशनल ड्रेस और सादे कपड़ों में गरबा आयोजन में नजर रखेगी पुलिस

सूरत. गुजरात का सबसे बड़ा उत्सव यानी नवरात्रि महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में गरबा के प्रोफेशनल आयोजक तो तैयारियों में जुटे हैं साथ ही कानून व्यवस्था को केंद्र में रखते हुए शहर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। नवरात्रि के दौरान छेड़खानी, चेन स्नैचिंग, छीना , झपटी जैसे मामलों को रोकने के लिए खास ट्रेडिशनल और सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की टीम तैनात रहेगी। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड का भी गठन किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक पुलिस थानों में दस दस पुलिस कर्मियों की विशेष गश्त टीमें बनाई गई है। वहीं, ड्रोन कैमरों से भी पुलिस आयोजन स्थल पर नजर रखेगी।

शहर पुलिस की ओर से नवरात्रि महोत्सव को लेकर सोमवार को सरकार की एसओपी जारी की गई। साथ ही पुलिस के इंतजाम के बारे में भी जानकारी दी गई। एसओपी के मुताबिक, प्रत्येक गरबा के आयोजन स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस करना अनिवार्य होगा। साथ ही विदोयोग्राफी करनी होगी और यह फुटेज नवरात्रि महोत्सव के समापन के बाद तीस दिनों तक सुरक्षित रखने होंगे। इसके अलावा पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, मौके पर मेडिकल टीम, फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। जबकि पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। बड़े प्रोफेशनल गरबा आयोजन स्थल पर महिलाएं, युवतियों की छेड़खानी जैसे मामलों को रोकने के लिए खेलैयाओ के बीच ही ट्रेडिशनल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेगी। इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वायड और शी टीमें भी निगरानी रखेंगी। साथ ही आयोजन स्थल पर चोरी, चैन स्नैचिंग, पिक पोकेटिंग, छीना झपटी जैसे मामलों और समाज कंटकों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की टीमें तैनात रहेगी। साथ ड्रोन कैमरों से भी गरबा के आयोजन पर नजर रखी जाएगी। थाना क्षेत्रों में आयोजित गरबा स्थलों के आसपास गश्त के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में नवरात्रि विशेष गश्त टीमें बनाई गई है। इसके अलावा रात बारह बजे बाद डीजे और साउंड बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।

आयोजकों के लिए मार्गदाशिका
– आयोजन स्थल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस होना चाहिए
– एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर , हैंड हेल मेटल डिटेक्टर होना अनिवार्य है
– रोजाना गरबा शुरू होने से पहले आयोजन स्थल की जांच करनी होगी
– आयोजन स्थल पर राउंड दी क्लॉक निजी सुरक्षाकर्मी और स्वयं सेवकों की उपस्थिति अनिवार्य
– आयोजकों को मनपा के हेल्थ विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, आर एंड बी विभाग से आवश्यक एनओसी और मंजूरी लेना अनिवार्य
– फायर सेफ्टी की फुलप्रूफ व्यवस्था अनिवार्य
– आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस होना अनिवार्य
– गरबा स्थल पर फायर ब्रिगेड, पुलिस कंट्रोल रूम, महिला हेल्पलाइन समेत आवश्यक नंबर डिस्प्ले करने होंगे
– रात 12 बजे बाद डीजे, साउंड बजाने पर प्रतिबंध का पालन करना होगा
पुलिस की ओर से रहेंगे ये इंतजाम
– बड़े गरबा आयोजन स्थलों पर पिक पोकेटिंग, छीना झपटी रोकने के लिए सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिस जवान
– छेड़खानी रोकने के या छेड़छाड़ करने वालों को पकड़ने के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस में खेलैयाओ के बीच रहेगी महिला पुलिस
– होटल, गेस्ट हाउस की नियमित चेकिंग के साथ सड़कों पर वाहन चेकिंग के लिए बनाए जाएंगे प्वाइंट
– रोजाना रात आठ बजे से फुट पेट्रोलिंग
– धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो, ऑडियो को लेकर सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम पुलिस की रहेगी निगरानी
– संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बंदोबस्त
– नवरात्रि महोत्सव के दौरान बॉडी वार्न कैमरों से लैस पुलिस कर्मी करेंगे निगरानी
– चोरी की घटनाओं को रोकने सख्त नाइट पेट्रोलिंग के इंतजाम
– ट्रैफिक नियमन के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग का काफिला रहेगा मौजूद
– प्रत्येक जोन में व्रज वाहन के जरिए गश्त
– प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक पीएसआई और दस पुलिस कर्मियों की विशेष गश्त टीमें
– बड़े गरबा आयोजन में ड्रोन कैमरों से सर्वेलेंस

anti romeo squadGarbaNavratri festivalsuratTraditional Dress