विश्व मे रामाथोंन RUN FOR RAM अनोखा मैराथन
रामनवमी शुभअवसर पर 2 अप्रैल KIDS MARATHON Ramathon बच्चों की दौड़,राम पथ की ओर आयोजन हो रहा है पहली बार ये बच्चों की मैराथन अन्य मैराथन से अलग होगी क्योंकि आज की जनरेशन को महान भारतीय संस्कृति की तरफ ध्यान खिंचेगी
आयोजक मोबाइल एडिक्शन क्लिनिक,इंटरनेशनल चिल्ड्रन फोरम संस्थापिका भाविका माहेश्वरी ने बताया कि ग्राउंड में भगवान राम के बाल रूप के संदेश भी रहेंगे ताकि बच्चें उनसे प्रेरणा ले सके
कोरोना के बाद बच्चों ने खुद को मोबाइल तक सीमित कर दिया है बच्चों ने कुछ इंच के मोबाइल को ही प्ले ग्राउंड समझ लिया है उन्हें वास्तिवक ग्राउंड पर लाने हेतु प्रोत्साहित करना होगा
मुख्य प्रायोजक अवंतीज ग्रुप के विरल शाह ने बताया कि नेशन बिल्डिंग के कार्यो वे सदैव तत्पर है बच्चों को मनोरंजन के साथ रोचक एक्टिविटी से जोड़ भविष्य के अच्छे नागरिक बनाने का ये प्रयास है
इस आयोजन में रेनबो क्लब रिसोर्ट,सेवा सद्भावना वेल्फेर फाउंडेशन,
तुलसी स्टूडियो,केम चो,गोल्डन केअर हॉस्पिटल, यूरो फ़ूड,सूरत साइकिलिस्ट,बोनारो, डायनामिक वारियर, सूरत टेक्सटाईल नेटवर्किंग, सूरत जुगाड़,
,ड्रीम हाई स्कूल,स्कॉलर इंग्लिश अकादमी ,ग्लैमर इवेंट, प्राइमैक्स सहित काफी संस्थओं का सहयोग मिल रहा है
प्रोग्राम के दौरान काफी अग्रणी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेगे
बच्चें महान भारतीय संस्कृति को जाने साथ ही इसके अलावा ग्राउंड पर बहुत सारी मनोरंजन एक्टिविटी भी होगी सिटीपल्स वेसु मगदल्ला के पास रैंबो क्लब ग्राउंड पर ये कार्यक्रम रहेगा
हर बच्चे को इस यूनिक मैराथन की टी शर्ट, मैडल,सर्टिफिकेट, नाश्ता, बिब, पुस्तक रामायण से सीख भी
दी जाएगी
ज्यादा जानकारी के लिए 9624166600 पर सम्पर्क कर सकते है