साईं लीला ग्रुप द्वारा सूरत में ऐतिहासिक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन, तैयारी में स्वेच्छा से जुटे हजारों सेवक

उद्यमी सुनील और सम्राट पाटिल हैं यजमान, 16 जनवरी से खरवासा में श्री पंडित प्रदीप मिश्राजी के सानिध्य में आयोजित होने वाली कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उमड़ने की संभावना
भक्तों के लिए 24 घंटे शुरू रहेगी रसोई

सूरत. सूरत शहर एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है। शहर के नामी उद्यमी सुनील और सम्राट पाटिल संचालित साईं लीला ग्रुप की ओर से खरवासा में विख्यात कथा व्यास श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के सानिध्य में आगामी 16 जनवरी से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रतिदिन हजारों भावी भक्त स्वयं सेवा के लिए पहुंच रहे हैं। कथा सुनने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटने उम्मीद है, जिसे ध्यान में रखते हुए कथा के यजमान सम्राट पाटील एवं सुनील पाटील सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।

सूरत के खरवासा में पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सान्निध्य में होने वाली भव्य श्री शिव महापुराण कथा के आयोजक सम्राट भाई पाटिल एवं सुनील भाई पाटिल ने बताया कि यह उनका और खासकर सूरत एवं गुजरात के शिव भक्तों का सौभाग्य है कि वे इस तरह के आयोजन में शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन डिंडोली खरवासा में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इसके लिए 200 बीघा जगह में विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि करीब 15 लाख लोग बैठकर श्री शिव महापुराण की कथा सुन सकें। इसके लिए कथा स्थल पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। परिसर की साफ-सफाई से लेकर विभिन्न प्रकार की सेवाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से सेवा में शामिल हो रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेवा के लिए उमड़ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि 16 से 22 जनवरी तक सेवा के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं और अभी भी हर दिन बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। साथ ही यहां प्रतिदिन श्री शिव महापुराण कथा के दौरान कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं, प्रतिदिन महाप्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा। विशाल स्थान में रसोई घर बनाया जा रही है ताकि भावी श्रद्धालु यहां प्रसादी ग्रहण कर सकें।

– प्रतिदिन चल रही है रसोई

श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन में अभी एक महीना बाकी है, लेकिन कथा स्थल पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेवा के लिए स्वयं आ रहे हैं। तब अभी से यहां रसोई शुरू हो गई है। इतना ही नहीं दानदाताओं की ओर से अभी से दान आना शुरू हो गया है।

आयोजन स्थल के दोनों ओर दो किमी की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था

श्री शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन दस से पन्द्रह लाख श्रद्धालु उमड़ेंगे, इसलिए आयोजकों द्वारा कथा स्थल से दो किमी की दूरी पर दोनों दिशाओं में विशाल पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है, जहां श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। व्यवस्था को संभालने के लिए पार्किंग स्थल पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक भी मौजूद रहेंगे।