सूरत में गणेश चतुर्थी के अवसर पर ‘सिद्धिविनायक ज्योति यात्रा’ का आयोजन

सूरत। सूरत के गणेश भक्तों के लिए इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास होने वाला है। सरकार ग्रुप ने एक अनूठी पहल करते हुए, मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर की दिव्य ज्योति को सूरत लाने का आयोजन किया है। इस पहल से सूरत, वापी और वडोदरा के भक्त बिना शहर छोड़े ही सिद्धिविनायक का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार ग्रुप ने एक बयान में कहा कि वे सिद्धिविनायक मंदिर प्रबंधन के प्रति इस अवसर के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
कल शाम 7 बजे, सरकार ग्रुप के सभी सदस्य आगरा स्वीट्स, सिटी लाइट से इस दिव्य ज्योति के साथ एक पैदल यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा भगवती आशीष सरकार के गणेश मंडप में समाप्त होगी, जहां गणेश जी की प्रतिमा के साथ इस ज्योति को स्थापित किया जाएगा।
इस आयोजन से गणेश चतुर्थी का उत्साह और भी बढ़ गया है, क्योंकि अब भक्तों को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर की दिव्य उपस्थिति का अनुभव सूरत में ही करने का अवसर मिलेगा।

Ganesh ChaturthiSidhivinayak Jyoti Yatrasurat