बारिश के विघ्न के बावजूद बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का सफल आयोजन

अहमदाबाद : विश्व प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर पीठाधीश, प.पू. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के दिव्य दरबार का आयोजन गांधीनगर के पास राघव फार्म एंड पार्ट प्लॉट में किया गया। इस दिव्य दरबार के दिन अहमदाबाद और गांधीनगर में भारी बारिश के बावजूद बाबा बागेश्वर के हजारों श्रद्धालु और गुजरात के साधु-संत, महामंडलेश्वर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे और बाबा ने भक्तों को जरा भी निराश नहीं किया। खराब मौसम और भारी बारिश से बेफिक्र बाबाजी समारोह स्थल पर पहुंचे और भक्तों, महामंडलेश्वर और साधु-संतों से मिलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। हिन्दू एकता, सामाजिक समरसता, जातीमुक्त सनातन धर्म और हिन्दू राष्ट्र की घोषणा पर बाबाजी ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किये। अचानक मौसम में आए बदलाव से उत्पन्न चुनौतियों के बीच राष्ट्र वंदना मंच के अध्यक्ष श्री डी.जी. वंजारा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास और व्यवस्था की। इस अवसर पर कथावाचक डॉ. श्री जलपेश मेहता, कथावाचक डॉ. रामेश्वर बापू हरियानी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया था और हजारों श्रद्धालुओं ने इसका उत्साहपूर्वक प्रतिसाद दिया।