कच्चे मकान और सच्चे इंसान को समझे: पंडित प्रदीप मिश्रा

बच्चों को खिलौने देकर नहीं, संस्कार देकर जिंदगी भर खुश रखें, बोले पंडित प्रदीप मिश्रा; लव जिहाद पर दु:ख जताते हुए सनातनी युवतियों को किया सचेत

पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि आजकल युवतियों को कच्चे मकान और सच्चे इंसान समझ में नहीं आते है।

सूरत। महा तापी के पवित्र तट पर सूरत के डिंडोली खरवासा स्थित वेदांत सिटी में आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन अलौकिक भक्ति का माहौल देखने को मिला। लाखों की तादाद में शिव भक्त कथा का रसपान करने उपस्थित रहे। कथा के व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्राजी ने कहा कि शिव को और कथा को समझ पाना कठिन है। इस कलिकाल में शिव भक्ति, उपासना कभी खाली नहीं जाती है। महापुराण की था कहती है व्यर्थ की बात जब मिले तब भले मत बैठे लेकिन ज्ञान जब परोसा जा रहा हो तो बैठना चाहिए। बच्चों को खिलौने देकर कुछ समय के लिए, लेकिन संस्कार देकर उन्हें जिंदगी भर खुश रख सकते है।

  • कलयुग में शिव आया है, महादेव यह तेरा रचाया है……

उन्होंने कहा कि चार भूमि ऐसी है जहां भगवान शंकरजी ने पार्वती के साथ सत्संग किया। एक अमरनाथ की भूमि, दूसरी काशी विश्वनाथ की भूमि गंगा, तीसरी महाकाल की भूमि और चौथी श्री सैलम मल्लिकाअर्जुन की भूमि है। शिवजी से कार्तिक कहते है कि प्रकृति, जमीन, घर, इंसान बदलता है। व्यक्ति का स्वरूप बदलता है। सबकुछ समय पर बदलता है। लेकिन सबसे जल्दी को बदलता है। इसका जवाब देते हुए शिवजी कहते है कि इंसान से पहले कोई नहीं बदलता। इंसान पर भरोसा करने से अच्छा है परमात्मा पर भरोसा करे वे कभी नहीं बदलते।

  • सनातनी युवतियों को किया आगाह

पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि आजकल युवतियों को कच्चे मकान और सच्चे इंसान समझ में नहीं आते है। कपटी अच्छे लगते है लेकिन सच्चे सनातनी अच्छे नहीं लगते है। एक सनातनी का मकान कच्चा है और दिल सच्चा है तो उसकी कद्र करो। अगर झूठे बहकावे में फंस गए तो फ्रिज में 41 टूकड़े भी मिलने के लिए तैयार रहना। बच्चों से कहा कि अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो पहले अपने माता-पिता से कहें।

आज आरती में कथा के मनोरथी सुनिल पाटिल, सम्राट पाटिल, संदीप पाटिल, विधायक अरविंद राणा, उप महापौर डॉ. नरेन्द्र पाटिल, सार्वजनिक बांधकाम समिति के अध्यक्ष भाईदास पाटिल, मनपा परिवहन समिति के अध्यक्ष सोमनाथ मराठे, मनपा स्लम समिति के अध्यक्ष विजय चौमाल, सुरेश सोनवणे, अंबालाल पवार, गोविंद राजपुरोहित सहित अग्रणी उपस्थित रहे।