लगभग 100 तेले के पारणे के साथ होगा
तपचक्रेश्वरी पूज्या सौम्या श्री जी म सा का सिद्धितप का पारणा
संघ के महामंत्री अनिल जी डॉंगी ने बताया कि श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मेवाड़ वेसु के पूज्या दिव्य ज्योति जी म सा आदि ठाणा 6 के चातुर्मास में अनेक तपस्या का ठाठ लगा हुआ है इसी कड़ी में तप चक्रेश्वरी साध्वी सौम्या श्री जी म सा की सिद्धि तप की तपस्या चल रही है इस तप का पारणा बुधवार को होगा इस पारणे के साथ मेवाड़ संघ के लगभग 100 तेले होंगे जिसमें बड़े लोगों के साथ बच्चे भी तप आराधना कर रहे हे तेले के पारणा का लाभ मदनलाल जी सोहन लाल जी कच्छारा दोवड वालों ने लिया