बिग क्रिकेट लीग (BCL) ने एक अनोखा मंच तैयार किया है, जहां नए क्रिकेटरों को शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है।
मुख्य संरक्षक पुनीत सिंह ने सूरत की क्रिकेट-प्रेमी जनता के जबरदस्त समर्थन को देखते हुए 19 दिसंबर तक सभी मैचों में मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है।
छह टीमों और अंतरराष्ट्रीय सितारों व स्थानीय प्रतिभाओं के साथ, BCL रोमांचक क्रिकेट और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तैयार है।