
डी.सी. पटेल एजुकेशनल कैंपस द्वारा बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
सूरत: सी.बी.पटेल क्रिकेट और फुटबॉल एकेडमी की ओर से 22 अगस्त से डी.सी.पटेल एजुकेशनल कैम्पस की पांच कॉलेजों के छात्रों के लिए बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। पांच दिवसीय टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 172 टीमें हिस्सा ले रही हैं। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल और जतिन परांजपे विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए सी.बी.पटेल क्रिकेट और फुटबॉल एकेडमी के चेयरमैन श्री कमलेशभाई पटेल ने बताया कि बॉक्स क्रिकेट एक इंडोर गेम है, जिसे मानसून के मौसम में भी खेला जा सकता है। छात्रों में खेल भावना हमेशा जागृत रहे इसे ध्यान में रखते हुए सी. बी.पटेल क्रिकेट और फुटबॉल एकेडमी द्वारा डी. सी.पटेल एजुकेशनल कैंपस के सहयोग से बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट में डी. सी.पटेल एजुकेशनल कैंपस स्थित पांच कॉलेज की 172 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 अगस्त को सुबह 9 बजे कांठा विभाग नवनिर्माण मंडल के प्रमुख श्री पंकजभाई गीजू भाई पटेल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डी. सी.पटेल एजुकेशनल कैंपस के प्रमुख पंकज गीजू भाई पटेल मौजूद थे। वहीं, अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल और इंडियन सिलेक्शन पैनल के सदस्य व पूर्व भारतीय क्रिकेटर जतिन परांजपे मौजूद रहेंगे। पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री किशोर सिंह चावड़ा भी उपस्थित रहेंगे।