28 अगस्त से डीसी पटेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन
गर्ल्स की 50 और बॉयज की 180 मिलाकर कुल 230 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट से होने वाली आय जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा पर किए जाएंगे खर्च
सूरत। वेसू में आगामी 28 अगस्त से 3 सितंबर तक डीसी पटेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन किया गया है। जिसमें गर्ल्स और बॉयज की 230 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए चेयरमैन और कॉलेज के ट्रस्टी कमलेश डी पटेल ने बताया कि सीजन 1 की भव्य सफलता के बाद इस बार डीसी पटेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन किया गया है। यह टूर्नामेंट वेसू में 28 अगस्त से 3 सितम्बर के दौरान आयोजित हो रही है। इसमें गर्ल्स की 50 और बॉयज की 180 टीमें मिलाकर कुल 230 टीमें हिस्सा ले रही है।फाइनल में विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कमलेश पटेल ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य दक्षिण गुजरात के अंदरूनी क्षेत्रों के गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता पहुंचाना है। टूर्नामेंट से जो भी राशि अर्जित होगी उसमें अतिरिक्त राशि मिलाकर बच्चों के लिए शिक्षा किट खरीदी जाएगी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाएगी।