डॉ. शशि तरूर ने ‘अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स’ के मुख्य संरक्षक बनने का निमंत्रण स्वीकार किया

तिरुवनंतपुरम (केरल), अगस्त 1: केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सत्र से पूर्व एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ. शशि तरूर ने ‘अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स’ के मुख्य संरक्षक बनने का निमंत्रण औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। यह टीम तिरुवनंतपुरम ज़िले का प्रतिनिधित्व करने वाली केसीएल फ्रेंचाइज़ी है।

यह फ्रेंचाइज़ी प्रतिष्ठित फ़िल्म निर्देशक प्रियदर्शन और जोस पट्टारा के नेतृत्व में गठित कंसोर्टियम द्वारा संचालित प्रो विजन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लि. के अधीन है, और तिरुवनंतपुरम के तटीय और उपनगरीय क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रही है।

इस अवसर पर डॉ. तरूर ने कहा: “केरल क्रिकेट लीग”, जिसे केरल क्रिकेट संघ ने 2024 में प्रारंभ किया, बहुत ही कम समय में एक पेशेवर टी ट्वेन्टी मंच के रूप में उभरी है जो राज्य भर में उभरती हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है।

सुपरस्टार मोहनलाल के ब्रांड एम्बेसडर बनने और केसीएल के कई खिलाड़ियों के आईपीएल में चयनित होने से यह स्पष्ट है कि यह लीग केरल के क्रिकेटरों को राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बन रही है। अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स, जो प्रियदर्शन–जोस पट्टारा कंसोर्टियम द्वारा संचालित है, उपनगरों में जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय है—यह एक ऐसा उद्देश्य है जो मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन्हीं कारणों से मैंने उनके मुख्य संरक्षक बनने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है और टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”

प्रो विजन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लि. के निदेशक श्री जोस पट्टारा ने कहा:

“डॉ. शशि तरूर द्वारा हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्य संरक्षक बनने की सहमति देना हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उनका यह समर्थन हमारे उस दृष्टिकोण को बल प्रदान करता है जिसके अंतर्गत हम तिरुवनंतपुरम में एक मज़बूत जमीनी क्रिकेट ढांचा तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनके मार्गदर्शन में एक प्रभावशाली और सार्थक यात्रा की अपेक्षा रखते हैं।”

केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आरंभ की गई केरल क्रिकेट लीग अब राज्य की एक प्रमुख T20 प्रतियोगिता के रूप में स्थापित हो चुकी है। कई केसीएल खिलाड़ी पहले ही आईपीएल टीमों का हिस्सा बन चुके हैं और सुपरस्टार मोहनलाल के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़ने से लीग को अतिरिक्त प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है।

ग्रीनफ़ील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं, और अब डॉ. तरूर के संरक्षण से समर्थित ‘अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स’ सत्र 2 के लिए एक ऊर्जावान और आशाजनक प्रदर्शन के लिए कमर कस चुकी है।

Adani Thiruvananthapuram RoyalsDr. Shashi TarurKClKerala Cricket LeaguemohanlalPriyadarshanतिरुवनंतपुरम