
जी.डी. गोयंका स्कूल के बाल भवन के छात्राओं का खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
जी.डी. गोयंका स्कूल के बाल भवन के छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित कुडो और तैराकी खेलों में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय के आचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए विद्यालय का खेलकूद विभाग प्रतिबद्ध है।
१३वीं गुजरात राज्य कुडो टूर्नामेंट में अंडर-५ और ६ वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
अनाया बज़ारिया ने २ गोल्ड और १ सिल्वर मेडल हासिल किए, डेनिश खोजा ने १ गोल्ड मेडल जीता, क्रिश आंचलिया ने १ गोल्ड मेडल जीता, वेदांत मेहता ने २ गोल्ड और १ सिल्वर मेडल प्राप्त किए, जबकि वीर मेहता ने २ ब्रॉन्ज मेडल जीते।
कनव जरिवाला ने ताप्ती वेली स्कूल में आयोजित अंतर-क्लब तैराकी प्रतियोगिता में अंडर-५ आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद के क्षेत्र में जी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल इसी प्रकार सफलता की ऊँचाइयाँ छू रहा है।
इन विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ बाल भवन प्रभारी अंकिता मुलिया, खेलकूद निदेशक श्री आशिष सिंह और प्रभारी प्राचार्य श्रीमती हेतल तमाकुवाला के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम हैं।