श्री नालंदा गुरुकुल विद्यालय का गौरव

एस.जी.एफ.आई  (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के अंतर्गत हाल ही में जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरु हॉकी प्रतियोगिता का वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर आयोजन किया गया। जिसमें सब जूनियर ग्रुप अंडर 15 बॉयज केटेगरी में श्री नालंदा गुरुकुल विद्यालय, मगदल्ला की टीम सूरत शहर स्तर पर विजेता हुई और अब आगामी दिनों में वडोदरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरत शहर का प्रतिनिधित्व करेगी। इस उपलब्धि पर स्कूल के ट्रस्टी मंडल, आचार्य और स्कूल परिवार की ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई।

गुरुकुल विद्यालयश्री नालंदास्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया