सूरत के जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

सूरत. सूरत के जी.डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने चेस, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन फिर एक बार स्कूल का नाम रोशन किया है।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) चैंपियनशिप में कक्षा -6 की यति अग्रवाल ने चेस में असाधारण रणनीतिक सोच और मानसिक तीक्ष्णता दिखाई और दूसरा स्थान हासिल किया, अंतर्राष्ट्रीय एफआईडीई रेटेड टूर्नामेंट में पहला स्थान, एशियन स्कूल इंटरनेशनल चैंपियनशिप क्लासिकल फॉर्मेट में पहला स्थान, एशियन स्कूल इंटरनेशनल चैंपियनशिप रैपिड फॉर्मेट और ब्लिट्ज फॉर्मेट में दूसरा स्थान हासिल किया।

गुजरात के प्रमुख खेल आयोजनों में से एक “खेल महाकुंभ” में बैडमिंटन कोर्ट पर जी.डी. गोयनका के छात्रों का दबदबा देखने को मिला। कक्षा-6 की लक्ष्मी वैद्य ने उल्लेखनीय कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया। एसजीएफआई जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरा स्थान और योनेक्स सनराइज गुजरात राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप एकल और युगल में पहला स्थान प्राप्त किया।

खेल महाकुंभ एथलेटिक मीट में जीडीजीआईएस की कक्षा-5 की छात्रा जियानशा हर्षित सेव ने 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान और नक्ष मिलनकुमार शाह ने स्टैंडिंग ब्रॉड जंप में तीसरा स्थान हासिल किया।

छात्रों की ये उपलब्धियां विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री चोरारिया और स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा और खेल के प्रति संतुलित दृष्टिकोण के माध्यम से उत्कृष्ट व्यक्तित्व विकसित करने की विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

Championship Classical FormatGD Goenka International SchoolSports competitionSports Maha Kumbhsurat