‘Run for Girl Child’ से गूंजा सूरत, 2036 ओलंपिक और 100 मेडल का विज़न रखा सामने

– ICC चेयरमैन जय शाह बोले- 2036 ओलंपिक भारत में, 100 मेडल में से 10 गुजरात से होने चाहिए

सूरत. डॉ. हेडगेवार सेवा स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित AM/NS ‘Run for Girl Child’ चैरिटी रन का दूसरा संस्करण रविवार को वीएनएसजीयू परिसर में ऐतिहासिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। बेटियों के सर्वांगीण उत्थान का सशक्त संदेश देने वाले इस आयोजन में 8 से 10 हजार धावकों ने भाग लेकर समाज को सकारात्मक दिशा दी।

इस मौके पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 2036 ओलंपिक भारत में आयोजित होना चाहिए और अब देश को 100 मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर चलना होगा, जिसमें से कम से कम 10 मेडल गुजरात से आने चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में खेलों को लेकर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रतिभा मौजूद है, जरूरत है निरंतर प्रयास और समर्थन की।

मैराथन में 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की विभिन्न श्रेणियां रखी गई थीं, जिसमें महिला, पुरुष और युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को कुल 2.20 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सुबह से ही आयोजन स्थल पर अनुशासन, ऊर्जा और सामाजिक सरोकार का माहौल देखने को मिला।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि AM/NS ‘Run for Girl Child’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि बेटियों के सशक्तिकरण का अभियान बनकर सामने आया। समिति के सह-संयोजक श्यामजी राठी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित किशोरी विकास केंद्रों की संख्या 7 से बढ़कर 159 हो चुकी है, जबकि ‘ज्ञान मंदिर’ परियोजना 105 केंद्रों तक पहुंच गई है। चैरिटी रन से प्राप्त राशि का उपयोग बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी योजनाओं में किया जाएगा।

कार्यक्रम में आयोजन समिति के सह-संयोजक एवं शहर के अग्रणी उद्योगपति घनश्याम शंकर अमितभाई गज्जर (पीपल्स बैंक चेयरमैन), श्यामजी राठी, राजेश सुराणा और राकेश कंसल की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। इस चैरिटी रन का मुख्य प्रायोजक AM/NS रहा, जबकि रामकृष्ण डायमंड, पीपीएल और राजकोट नागरिक सहकारी बैंक सहयोगी दाताओं के रूप में जुड़े।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1988 में स्थापित डॉ. हेडगेवार सेवा स्मृति ट्रस्ट समाज सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ‘Run for Girl Child’ जैसे आयोजनों के माध्यम से ट्रस्ट बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रख रहा है।