सूरत। चिराग, मेहुल पीठावाला और शीतल पीठावाला ने सूरत में खेलों की एक नई पहल शुरू करने और शहर में कॉर्पोरेट संस्कृति को चलाने के लिए 30 से अधिक की उम्र के उद्यमियों को एक मंच देने के लिए बिग बैश स्पोर्ट्स कंपनी की स्थापना की है। पिछले साल बिगबेश स्पोर्ट्स लीग द्वारा सूरत टी -20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद सूरत में 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सूरत टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट- सीजन-2 का आयोजन किया है। जिसमें शहर के नामी औद्योगिक घरानों द्वारा खरीदी गई दस टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में चैम्पियन टीम को चार लाख रुपए का नकद पुरस्कार और हीरा जड़ित ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को दो लाख रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
टूर्नामेंट के संबंध में बिगबैश के संस्थापक शीतल व मेहुल पीठावाला ने कहा कि सूरत टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 के सफल आयोजन के बाद अब बिगबैश स्पोर्ट्स लीग द्वारा सूरत टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का आयोजन किया गया है। पहले सीजन में SRK डायमंड बिजनेसमैन जयंती भाई नरोला की टीम विनर बनी थी। अब सीजन-2 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सूरत के एनके मैदान में 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक खेला जाएगा। जिसमें दस टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला होगा। बिगबैश स्पोर्ट्स लीग द्वारा टीमों की नीलामी की गई। जिसमें शहर के नामी व्यवसायियों ने टीम के मालिकाना हक खरीदकर 15-15 खिलाड़ियों की टीम का मालिकाना हक हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें और 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और 24 मैच खेले जाएंगे। मेगा ट्रॉफी 12 अप्रैल को एनके ग्राउंड लॉन्च की जाएगी। इस अवसर पर शहर के जाने- माने व नामी व्यवसायियों के साथ- साथ टीमों के ओनर नामी व्यवसायी भी मौजूद रहेंगे। बिग बैश स्पोर्ट्स लीग द्वारा आयोजित और एनके ग्राउंड पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में क्रिकेट के करतब का आनंद लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया जा रहा है।
मालिक और टीमों के नाम
जयंतीभाई नरोला – SRKIANS सनी गजेरिया – L.D.Lions
सिद्धांत शाह – K.G.Blue
नागजी साकरिया – HVK Sultan
सुरेश गोंडालिया – TRIYOM Challengers
ऋषिक पटेल – CASX Indian
मोहित कमलेशभाई शाह – SVK Titans
रवि देसाई – DHIYAAN Cricket team
तरुण शाह – STALWART Spartans
जयराज सिंह नीलेश सिंह अटोदरिया – WOLVES