सूरत की अग्रिम पंक्ति की स्कूल जी.डी. गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलकूद में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
स्कूल के खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI)द्वारा आयोजित शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में कक्षा 6-डी की यति अग्रवाल शामिल है जो शतरंज की राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करके एस.जी.एफ.आई. गेम्स में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुईं।
इसके अलावा मार्शल आर्ट की बात करें तो कक्षा 6बी के निर्वाण खेमलानी ने इनडोर स्टेडियम सूरत में आयोजित 16वें राष्ट्रीय कुडो टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल को गौरव दिलवाया।
विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों में उनकी प्रतिभा के साथ-साथ जी.डी. गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दिये गए प्रशिक्षण का भी बड़ा हाथ है. स्कूल के स्पोर्ट्स डिरेक्टर आशीष सिंह और प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री चोरारिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को दिए जाने वाला कठोर प्रशिक्षण भी इन सफलताओं के पीछे है।