बेटियों के उत्थान के लिए ‘Run for Girl Child’ के दूसरे संस्करण का 4 जनवरी को सूरत में आयोजन

सूरत: समाज के शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग की बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए डॉक्टर हेडगेवार सेवा स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘Run for Girl Child’ चैरिटी रन का दूसरा संस्करण आगामी 4 जनवरी 2026 को वीएनएसजीयू कैंपस, सूरत में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी आयोजन समिति के सह-संयोजक अमितभाई गज्जर ने पत्रकार परिषद में दी। इस चैरिटी रन में 8 से 10 हजार धावकों के भाग लेने की अपेक्षा है। मैराथन में 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी जैसी विभिन्न श्रेणियां रहेंगी। विजेताओं को कुल मिलाकर 2,20,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में एएमएनएस मुख्य प्रायोजक के रूप में सहयोग दे रहा है, जबकि रामकृष्ण डायमंड, पीपीएल और राजकोट नागरिक सहकारी बैंक सहयोगी दाताओं के रूप में जुड़े हैं। इस अवसर पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही शहर के अग्रणी उद्योगपति तथा इस मैराथन की आयोजन समिति के सह-संयोजक श्री घनश्याम शंकर अमितभाई गज्जर (पीपल्स बैंक चेयरमैन), श्यामजी राठी, राजेशजी सुराणा और राकेशजी कंसल को भी आमंत्रित किया गया है।


समिति के सह-संयोजक श्यामजी राठी ने बताया कि ‘Run for Girl Child’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि बेटियों के सर्वांगीण उत्थान का एक अभियान है। झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाली शोषित, वंचित और पीड़ित बेटियों को शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक और सामाजिक इन पांच क्षेत्रों में सशक्त बनाने के लिए ट्रस्ट लगातार कार्य कर रहा है। पिछले वर्ष जहां केवल 7 किशोरी विकास केंद्र थे, वहीं आज 159 केंद्र कार्यरत हो चुके हैं। इसके अलावा ट्रस्ट की ‘ज्ञान मंदिर’ परियोजना भी 60 केंद्रों से बढ़कर 105 केंद्रों तक विस्तारित हो चुकी है। इस मैराथन के माध्यम से आने वाले वर्ष में किशोरी विकास केंद्रों को 159 से बढ़ाकर 500 तथा ज्ञान मंदिर परियोजना को 105 से बढ़ाकर 300 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस चैरिटी रन से प्राप्त पूरी राशि बेटियों की शिक्षा, विकास और कल्याण कार्यों में उपयोग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर हेडगेवार सेवा स्मृति ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी। ट्रस्ट सामाजिक, शैक्षणिक, स्वावलंबन और स्वास्थ्य इन चार प्रमुख क्षेत्रों में सेवा कार्य करता है। डॉक्टर हेडगेवार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रणछोड़भाई धोलिया हैं, जबकि मंत्री के रूप में नितिन पटेल जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Dr. Hedgewar Seva Smriti TrustRun for Girl Childsurat