जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट सफलता हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।

यति अग्रवाल ने हाल ही में ऑल इंडिया मुंबई मास्टर्स फिडेरेटेड शतरंज टूर्नामेंट में अंडर-13 वर्ग में स्वर्ण पदक और ओपन आयु वर्ग में दसवां स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें 6,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। एलबीएचएम ऑल इंडिया फिडेरेटेड शतरंज टूर्नामेंट में अंडर-13 वर्ग में कांस्य पदक और 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।

लक्ष्मी वैद्यन ने योनेक्स सनराइज गुजरात राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-13 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और एकल एवं युगल दोनों स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अथर्व वैद्यन ने गुजरात राज्य टेनिस संघ द्वारा आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में इसी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हर्मोइन राहुल जरीवाला ने राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भी स्थान प्राप्त किया।

G D Goenka International Schoolsports competitionssurat