पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों आज सी.के.पीठावाला की प्रतिमा का अनावरण
सुबह 9:30 बजे सी.के. पीठावाला कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के परिसर में आयोजित होगा समारोह
सूरत। नवयुग विद्यामंदिर ट्रस्ट के 58 साल और सीके पीठावाला कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर पीठावाला इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षण संस्थान के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता, गांधीवादी स्वर्गीय सी.के. पीठावाला की प्रतिमा का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 9:30 बजे मगदल्ला जेड एयरपोर्ट रोड स्थित सी.के. पीठावाला कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के परिसर में प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
पीठावाला परिवार की ओर से शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक क्षेत्रों में योगदान और सिद्धि हासिल करने वाले स्वर्गीय सी.के. पीठावाला की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद करेंगे। इस अवसर पर गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और सांसद सी.आर. पाटिल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद डॉ. भारतीबेन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि सी.के. पीठावाला इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी जयंती मना रही है और इसी अवसर पर संस्था के प्रणेता सीके पीठावाला की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है।