चेस्ट सम्मेलन में डॉ. वडगामा ने अपने विचार प्रस्तुत किए
भारत का सबसे बडा चेस्ट सम्मेलन हैदराबाद आयोजित हुआ
सूरत। सूरत | हैदराबाद में आयोजित भारत के सबसे बड़े चेस्ट सम्मेलन में डॉ. पारुल वडगामा डीआरटीबी में केस आधारित अपना व्यावहारिक भाषण प्रस्तुत किया। वह सिविल अस्पताल में टीबी एंड चेस्ट विभाग को एचओडी हैं। इंडियन चेस्ट सोसाइटी और रोगेनिंग लंग्स द्वारा 30 नवंबर को हैदराबाद में नेशनल चेस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से 4 हजार से ज्यादा डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। जिसमें चेस्ट से जुड़ी विभित्र बीमारियों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। डॉ. पारुल ने अपना अनुभव भी साझा किया। सिविल अस्पताल में पिछले 12 वर्षों में 4 हजार से अधिक टीबी के मरीजों का इलाज किया है, जिनमें 900 गंभीर मरीज थे। डॉ. पारुल ने कहा कि सूरत सेंटर फॉर चेस्ट एंड टीबी को राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। इस बीमारी के लिए अत्याधुनिक दवाओं के परीक्षण का केंद्र भी सूरत को दिया गया है।