सहकर्मियों को चाय ने पिलाया नशीला पदार्थ और ले उड़ा लाखों रुपए के हीरे
सूरत: कतारगाम क्षेत्र के एक हीरा कारखाने में काम करने वाला युवक अपने आठ सहकर्मियों की चाय में नशीला पदार्थ मिला कर कारखाने से 11.47 लाख रुपए हीरे लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं कारखाने से जाते समय उसने मुख्य दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया, ताकि कोई उसके पीछे नहीं आ सके। शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद से पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है।
घटना कतारगाम मणीनगर सोसायटी निवासी हीरा कारोबारी मेंहुल वाणिया के नंदुडोसी वाडी श्रीराम कॉम्प्लेक्स स्थित हीरा कारखाने में हुई। पिछले करीब छह माह से उन्हीं के कारखाने में काम करने वाले नरेश माली (37) नियोजित साजिश के तहत चोरी को अंजाम दिया। शुक्रवार रात उसकी नाइट शिफ्ट थी।
उसके साथ अन्य आठ कर्मचारी भी थे। रात साढ़े आठ बजे शिफ्ट चालू होने के बाद से सुबह चार बजे तक उसने काम किया। उसके बाद उसने अन्य कर्मचारियों को चाय पीलाई। चाय पीने के बाद सभी बेसुध हो गए। इस बीच नरेश ने कारखाने में विभिन्न मशीनों पर रखे अलग-अलग किस्म के 255 कैरेट हीरे चुराए और फरार हो गया। जाते समय उसने कारखाने के मुख्य दरवाजे को ताला भी लगा दिया।
डे शिफ्ट में काम करने वाला कल्पेश सुबह सवा सात बजे कारखाने पर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। कल्पेश ने मेंहुल को खबर की। मेंहुल ने दरवाजा खुलवा कर सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो नरेश की करतूत सामने आई। शनिवार शाम कतारगाम थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेश बनासकांठा जिले के राजपुरा गांव का मूल निवासी है तथा सूरत में वह डभोली क्षेत्र की गंगोत्री सोसायटी में रहता था।
जिन्होंने इनकार किया उन्हें कसम देकर पीलाई चाय
नियोजित साजिश के तहत नरेश ने खुद ही सुबह चार बजे कारखाने में चाय बनाई। उस दौरान उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। फिर सभी कारीगरों को चाय दी। जिन कारीगरों ने चाय पीने से इनकार किया। उन्हें अपनी वह उनके परिजनों के कसम देकर चाय पीने के लिए मजबूर किया।