लिफ्ट में बुआ के साथ फसे भतीजा और भतीजी

दमकल कर्मीने बाहर निकाला

सूरत
। सूरत शहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में स्थित एक रिहाईशी अपार्टमेंट की लिफ्ट में दोपहर को एक युवती और उसका भतीजा व भतीजी फस गए थे,लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुलने से तीनो काफी घबरा गए थे और मदद के लिए आवाज लगा रहे थे.घटना के वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई थी.घटना के बारे में जानकारी दिए जाने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तीनो का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
फायर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ जहांगीराबाद स्थित जानकी रेसीडेंसी निवासी 28 वर्षीया आरती पटेल सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राउंड फ्लोर पर अपनी 8 वर्षीया भतीजी टियोना और दो वर्षीय भतीजा शिवाय को लेकर लिफ्ट से जा रही थी.लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर ही लिफ्ट अटक गई थी और दरवाजा लोक हो गया था.युवती ने दरवाजा खोलने के लिए काफी कोश्शि की लेकिन नहीं खुल रहा था जिस वजह से वह काफी घबरा गई थी.वह मदद के लिए अदंर से आवाज लगा रही थी उसकी आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग इकट्ठा हुए,साथ ही फायर विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई.दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ ही समय में लिफ्ट का दरवाजा खोलकर तीनो को सुरक्षित बाहर निकाला लिया ,जिसके बाद सभी ने राहत की साँस ली.